मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- तहसील बिलारी को नया लुक देने का काम तेजी के साथ चल रहा है। एसडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में तहसील को सुंदर बनाने के लिए काम कराए जा रहे हैं। एक ओर जहां तहसील के बाहर सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। वहीं पुराने मुख्य गेट का लुक बदलकर नया लुक दिया गया। इसके अलावा तहसीलदार कोर्ट के पास स्थित पार्क को सुंदरीकरण का काम कराया जा रहा है। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुराने समय की बनी हुई तहसील में अब तक पुराना ही रूप था। तहसील के सुंदरीकरण के लिए नगर पालिका से भी सहयोग लिया गया और उसे खूबसूरत बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...