पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले लंबे समय से परिचालकों की कमी से जूझ रहे पीलीभीत डिपो को 39 परिचालकों की खेप मिलने के बाद अब निगम पंख फैलाएगा। छोटे-बड़े सभी रूटों पर बस सेवा संचालन के लिए सर्वे किया जा रहा है। तय हुआ है कि आगरा, मैनपुरी, इटावा समेत खाटू श्याम के लिए भी बस सेवा जल्द संचालित की जाएगी। पीलीभीत डिपो में हाल ही में 16 बसें नई मुहैया कराई गई है। इस बीच नई बसें आने पर चर्चा बढ़ी कि यह बसें कहां संचालित की जाएगी तब तय हुआ कि अधिकाधिक नई बसें दिल्ली रूट पर चलेंगी। इस बीच परिचालकों की कमी सामने आने पर समस्या को क्षेत्रीय कार्यालय बताया गया। क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से गए प्रस्ताव पर शासन ने तय किया है कि परिचालकों की भर्ती की जाए। पिछले दिनों हुई परिचालकों की भर्ती में पीलीभीत डिपो को 31 महिला व आठ मृतक आश्रित क...