पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत। रोडवेज बस सेवाओं का विस्तार करने के लिए परिवहन निगम के अफसरों को निर्देश मिले हैं ताकि कई नए रूटों पर बसों का संचालन बढ़ाया जा सके। राजस्थान के खाटू श्याम समेत अन्य रूटों के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए चर्चा चल रही है। बिजनौर के लिए भी बस सेवा सुचारू करने की योजना पर काम चल रहा है। यहां पहले बस का संचालन हो रहा था, लेकिन इसे बंद कर दिया गया था। साथ ही मेरठ लखनऊ आदि रूट पर बसों के संचालन के लिए कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। एआरएम विपुल पराशर ने बताया कि कुछ नए रूट खोलने पर विचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...