पटना, मई 29 -- जन कल्याण राशन कार्ड धारी संघ ने राज्य सरकार से मांग की कि नए राशनकार्डधारियों को राशन मिले। संघ के संरक्षक दशरथ पासवान ने कहा कि अभी रोजाना नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनका कार्ड बन रहा उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नए कार्डधारियों के नाम पर अनाज का आवंटन नहीं किया जा रहा है। राज्यभर में 15 लाख से अधिक नए राशन कार्ड बने हैं। इन्हें राशन नहीं मिल रहा है। ये लोग जनवितरण दुकानदारों के यहां अनाज लेने पहुंच रहे और लौट जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...