प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। नए यमुना पुल से मंगलवार की शाम एक युवक ने छलांग लगा दी। उसे डूबते देख जल पुलिस व पीएसी की टीम ने तत्काल मोटरबोट से पहुंचकर बचाकर लिया। जल पुलिस प्रभारी रविंद्रनाथ ने बताया कि 30 वर्षीय अरविंद राय निवासी ग्राम नौंवा चक थाना सारंजन, समस्तीपुर बिहार को सुरक्षित बचाने के साथ ही कीडगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। उधर, कीडगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है। वह प्रयागराज में किराए के कमरे में रहता है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...