देहरादून, फरवरी 8 -- कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े व्यापारियों ने नवनियुक्त मेयर सौरभ थपलियाल को पदभार संभालने पर शुभकामनाएं दीं। व्यापारियों ने नए मेयर से पलटन बाजार की समस्याओं के निराकरण की मांग की। कहा कि बाजार में कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान होना जरूरी हैं। बाजार में चेंबर ऊपर उठे हुए हैं। फोल्डिंग तिरपाल भी हवा से उड़ गई। नालियों की समस्या बनी हुई है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, राजेश मित्तल, राहुल कुमार, प्रवीन बांगा, बिट्टू राजवंशी, राम कपूर, अजीत सिंह, चमन लाल, राजेंद्र सिंह घई, राजेंद्र सिंह नेगी, आमिर खान, सनी सोनकर, भूरा भाई, रजत कुमार, तीरथ सचदेवा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...