प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज। निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मतदाता सूची फ्रीज करने की बात कही थी। अगर आप एक जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। आपको आयोग की वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म छह को भरना होगा। अगर किसी का नाम मतदाता सूची से हटना है, जैसे किसी के परिवार में किसी की मृत्यु हो गई है तो फॉर्म सात भरना होगा। विधानसभा क्षेत्र बदलने की स्थिति में फॉर्म आठ भरना होगा। निश्चित ही एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान नए वोटरों का नाम सूची में शामिल नहीं होगा। लेकिन आपका पंजीकरण हो जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सात फरवरी को एसआईआर का अंतिम प्रकाशन जैसे ही होगा, नए वोटरों का नाम सूची में जुड़ना शुरू हो जाएगा। उस वक्त आपको नए सिरे से कवायद नहीं करनी होगी। पुराने पड़े पंजी...