प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। एसआईआर की प्रक्रिया लगभग पूरी होने के साथ अब नए मतदाताओं को जोड़ने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अब मतदाताओं का फार्म छह भी भरवाएं। डीएम का कहना है कि अब नए वोटर भी सूची में शामिल हो सकते हैं। वह मतदाता जिनकी आयु एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका नए वोटर के रूप में पंजीकरण होना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मतदाताओं से भी अपील है कि वह जागरूक हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...