पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के भोगा करियात पंचायत अंतर्गत भवानीपुर टोला में जन संपर्क चौपाल के दौरान विधायक विजय खेमका ने स्थानीय महिला-पुरुषों से मुलाकात कर एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान टोलावासी ने सरकार की वृद्धजन पेंशन योजना को Rs.1100 करने तथा बिजली बिल को 125 यूनिट तक माफ करने के फैसले की सराहना की। लोगों ने बताया कि सरकार के प्रयासों से गांव से लेकर शहर तक विकास और सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। विधायक ने जनसम्पर्क कर नये एवं छूटे हुए मतदाताओं को अपना नाम बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाने का आग्रह किया। चौपाल में अरविंद कुमार, कलावती देवी, राज कुमार पोद्दार, दुलारचंद्र ऋषि, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानी...