दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में सोमवार से क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग का संचालन शुरू हो गया। वहां जांच शुरू हो जाने से मरीजों को काफी राहत मिली। पूर्व में विभाग धोभी घाट के पास एक जर्जर भवन में अवस्थित था। बारिश के मौसम में वहां जलजमाव की समस्या रहती थी। बता दें कि प्रभार ग्रहण करने के बाद अधीक्षक के लगातार प्रयास से न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में एक छत के नीचे मरीजों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। इमरजेंसी के अलावा ओपीडी का संचालन भी इसी भवन में हो रहा है। आधुनिक ऑपरेशन थिएटरों का भी संचालन शुरू हो गया है। ईएनटी विभाग के ओपीडी को भी जल्द वहां शिफ्ट किया जाएगा। इसकी भी कवायद चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...