लखीसराय, जुलाई 18 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। प्रखंड स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को बीएओ गौतम कुमार सिंह के समक्ष नए कृषि पदाधिकारी के रूप में चंद्र प्रकाश मिश्र ने योगदान किया है। इससे पहले वे सुपौल जिला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर थे। जिन्होंने गुरुवार को रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय पहुंचे जहां सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कृषि कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड कृषि समन्वय जितेंद्र कुमार मिश्रा, किसान सलाहकार मदन पासवान, अजय कुमार, रंजीत कुमार, वरुण कुमार आदि लोगों ने चंद्र प्रकाश मिश्र को स्वागत किया मौके पर कृषि पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कृषि क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने हेतु आगे जो मार्गदर्शन मिलेगा वह किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...