वाराणसी, अक्टूबर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में सोमवार से तीन दिवसीय हिन्द टेक्स मेले की शुरुआत हुई। इसका आयोजन हस्तशिल्प विभाग और पूर्वांचल निर्यातक संघ की ओर से किया गया है। मेले कालीन, दरी, सिल्क उत्पादों समेत हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। अमेरिकी टैरिफ लगाने के बाद इस मेले का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है कि अब निर्यातक और खरीदार नये बाजार की तलाश में जुटे हैं। मेले में आए देश-विदेश से आए खरीदारों ने कहा कि ऐसे कई देश हैं जहां के बाजार तक पूर्वांचल के उत्पादों की पहुंच नहीं है। अब तक अमेरिका पर निर्भरता के कारण इन देशों में गंभीरता से प्रयास भी नहीं किए गए थे जो अब हो रहे हैं। पूर्वांचल निर्यातक संघ के अध्यक्ष रघु मेहरा, पूर्व अध्यक्ष नवीन कपूर ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से पूर्वांचल में...