उरई, जनवरी 2 -- उरई। अमृत भारत में चयनित उच्च श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर यात्री मनोरंजन के लिए जल्द उच्च क्वालिटी की आधुनिक और नए फीचर वाली एलईटी टीवी दिखाई देंगी। रेलवे के इलेक्ट्रीकल विभाग ने प्रस्ताव बनाकर मंडल को भेज दिया है। जनवरी के आखिरी तक स्टेशन परिक्षेत्र के हर भीड़भाड़ वाले एरिया में एलईटीवी लग जाएंगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उरई उच्च श्रेणी का स्टेशन होने से यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस किया गया है। लिफ्ट के बाद अब यात्रियों के मनोरंजन साधन के लिए 17 एलईडी टीवी लगवाई जानी है। उ.म.रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग ने जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें एलईडी प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन के अलावा वेटिंग हॉल, वीआईपी, रेल परिसर, टिकट घर के साथ ही अन्य जगहों पर यह सुविधा रहेगी। इलेक्ट्रीकल विभाग के कर्म...