रिषिकेष, नवम्बर 18 -- 21 नवंबर से शुरू होने वाले गन्ना पेराई सत्र को लेकर शुगर मिल में तैयारियां तेज हो गई हैं। मिल परिसर में पिछले कई दिनों से सफाई, मशीनों की मरम्मत, लाइन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी लगातार मेहनत कर पूरे सिस्टम को सुचारु बनाने में जुटे हुए हैं। डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि पेराई सत्र को देखते हुए बॉयलर, क्रशिंग यूनिट, टर्बाइन और पावर हाउस की व्यापक जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन पूरी तैयारी के साथ 21 नवंबर को सत्र शुरू करने जा रहा है। हमारा प्रयास है कि किसानों को गेट पास से लेकर तौल व्यवस्था तक कहीं भी कोई समस्या न आए। कहा कि इस वर्ष उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई तकनीकी सुधार किए गए हैं। साथ ही कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों क...