बोकारो, जून 11 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में नव योगदान दिए पंचायत सचिव नूपुर कुमारी का वस्त्र (गमछा) भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं पूर्व पंचायत सचिव जमाल वारसी को गमछा भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उपमुखिया रियाज अहमद, वार्ड सदस्य भोला राज व शिवकुमार चटर्जी सहित अजीत रविदास, गौतम पाल, रोकी कमार, रीना देवी, संगीता देवी, मुरारी जायसवाल, सौरव मिश्रा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...