सीवान, जुलाई 23 -- गोपालपुर। नगर पंचायत अंतर्गत मंगलवार को वार्ड नंबर 06 में सड़क और नाला का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फीता काट कर उद्धघाटन किया। इस बारे में नगर पंचायत चेयरमैन इमाम जाकिर अंसारी ने बताया कि वार्ड 6 के इस हिस्से में लोगों को नाले एवं सड़क से संबंधित समस्या आती थी, जिसको लेकर यहां सड़क एवं नाले का निर्माण कराया गया है। उसका विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया गया जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इस दौरान मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, उप चेयरमैन फहद अहमद अंसारी, वार्ड पार्षद शाह आलम, लड्डन भाई, अब्दुर रहमान, मेहदी ईमाम, गुलाम हुसैन, मुकेश चौधरी, सईद अंसारी, मासूम अहमद, सिराजुद्दीन, मुन्ना ठेकेदार और वार्ड नंबर 06 की समस्त जनता मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...