रामपुर, अप्रैल 6 -- मोदी होल्डिंग की ओर से शनिवार शाम मोदी ग्लोबल हॉल में मोदी ब्रांड रीलॉंचिंग का शानदार कार्यक्रम हुआ। रंगारंग कार्यक्रमों में बीच मोदी होल्डिंग के नये लोगो का अनावरण किया गया। इस दौरान मोदीपुर के संस्थापक राजा ऋषि डा. भूपेन्द्र कुमार मोदी ने विकास के नये आयाम स्थापित करने के बारे में बताया। मां को वंदन करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुए समारोह में राजा ऋषि डा. भूपेन्द्र कुमार मोदी ने री-लॉचिंग के बाद मोदीपुर से अपने रिश्तों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वह अपने जीवन में अपनी मां से काफी प्रभावित रहे हैं। मां के द्वारा दी गई प्रेरणाप्रद शिक्षा की वजह से ही उन्होंने सफलता के विभिन्न आयाम स्थापित किये। उन्होंने कहा कि राजा ऋषि डॉ मोदी ने कहा कि हम सभी को मिलकर भारत का निर्माण करना है। मोदीपुर में बेसिक स्ट्रक्...