लखीमपुरखीरी, मार्च 6 -- महेशपुर। थाना हैदराबाद के नवागत एस ओ प्रवीर गौतम ने चार्ज संभाल लिया और निर्वतमान एसएचओ शिवा जी दुबे ने मितौली थाने का चार्ज ले लिया। गुरुवार की दोपहर हैदराबाद थाना के नवागत थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने चार्ज संभाल लिया। निर्वतमान एसएचओ शिवा जी दुबे का तबादला मितौली हो गया है। इन्होने मितौली थाने का चार्ज का चार्ज संभाल लिया है। शिवा जी दुबे का तबादला होने पर हैदराबाद थाना परिसर मे भाव विदाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे एसएसआई संत पाल सिंह, अजान चौकी प्रभारी जेपी यादव, दरोगा अशोक कुमार सिंह, अहमदनगर के प्रधान मुकेश गुप्ता,सहित समस्त हैदराबाद पुलिस स्टॉफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...