धनबाद, जून 1 -- बरोरा। बरोरा थाना परिसर में शनिवार की शाम पुलिस जन सहयोग समिति के सदस्य की बैठक हुई। बैठक के दौरान बरोरा थाना के नए थाना प्रभारी साधन कुमार ने समिति के अध्यक्ष सचिव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी को गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि सभी के सहयोग क्षेत्र में अपराध कम होगी।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे। किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो बेहिचक पुलिस स्टेशन पहुंचे पुलिस आपके साथ है। विधि व्यस्था भंग करने वालों को हर हाल में बक्शा नहीं जाएगा। मौके पर समिति के सचिव मिथलेश कुमार, उपाध्यक्ष जेके झा, वरीय सदस्य छोटन रवानी, दयाल महतो , महेन्द्र सिंह, मुखिया मोहन महतो, बिनोद महतो , जीवनलाल महतो, मु...