रामगढ़, मई 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष सुनील मुंडा, जिला सचिव जगनारायण वेदिया, रामगढ़ नगर के वरिष्ठ सदस्य श्रीवास्तव मुंडा, प्रमोद मुंडा और रवि मुंडा के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को रामगढ़ थाना के नए प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें बुके प्रदान किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी से मांग किया कि यह आए दिन रामगढ़ थाना अंतर्गत क्षेत्र में चोरी, डकैती, छेड़खानी तथा आदिवासी जमीन को जबरन लुटने की लगातार शिकायत मिलती है, इसपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...