औरंगाबाद, फरवरी 17 -- रफीगंज, संवाद सूत्र रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार को अंगवस्त्र और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। युवा भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार ने थाना प्रभारी को रफीगंज में जाम व युवाओं की समस्या के बारे में कराया। छात्र नेता हार्दिक सिंह राजपूत और अंशु कुमार ने युवाओं की समस्या और छात्र हित में प्रथम प्राथमिकता देने का अनुरोध किया। कोचिंग के समय गश्ती बढ़ाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने कहा कि इन सभी बातों पर अमल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...