अमरोहा, अगस्त 21 -- सदर तहसील बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने डीएम निधि गुप्ता वत्स को ज्ञापन सौंपकर नवीन तहसील भवन में उपनिबंधक कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय व नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र कार्यालय स्थापित कराने की मांग की। इसके अलावा अधिवक्ताओं के लिए स्थाई चैंबर्स एवं बार भवन का निर्माण कार्य शीघ्र कराने की भी वकालत की। बुधवार को एसोसिऐशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान तहसील परिसर में उपनिबंधक कार्यालय, नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र कार्यालय, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कार्यालय एक ही स्थान पर उपलब्ध है। लेकिन गुलड़िया में निर्माणाधीन तहसील भवन में यह कार्यालय प्रस्तावित नहीं है। इन कार्यालयों का निर्माण अलग-अलग स्थानों पर प्रस्तावित है। जिनकी आपस में दूरी लगभग आठ से 10 किलोमीटर की ...