पलामू, अगस्त 7 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के नए डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने कार्यकाल में योगदान दे दिया। मौके पर ने बताया कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अग्रसर होंगे। सभी लोगों को सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करते हुए स्थितियों को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलवक्त वे पलामू के कार्य को समझ रहे हैं। इसके बाद तेजी से कार्य की दिशा में पहल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...