धनबाद, मई 26 -- धनबाद,वरीय संवाददाता धनबाद रेल मंडल के नए डीआरएम अखिलेश मिश्रा सोमवार को पदभार संभालेंगे। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदभार ग्रहण समारोह होगा। वे डीआरएम कमल किशोर सिन्हा की जगह लेंगे। अखिलेश इससे पहले फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल के रूप में प्रतिनियुक्त थे। वे 1995 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधिकारी हैं। 1991 में उन्होंने यूपीएससी की ओर से हुई स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस (एससीआरए) में सफलता पाई थी। अखिलेश मूलरूप से वेस्टर्न रेलवे कैडर के अधिकारी हैं। एससीआरए के बाद उन्होंने बिहार के जमालपुर में इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आईआरआईएमईई) से इंजीनियरिंग (बीई) की डिग्री हासिल की थी। उस दौर में यूनाइटेड किंगडम काउंसिल की ओर स...