पलामू, नवम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को नव नियुक्त ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र दुबे को अंगवस्त्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया। उपस्थित परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में वे अपनी महती भूमिका निभाएंगें। परिषद के विभाग संयोजक रामाशंकर पासवान ने शहर के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है की कम उम्र के विद्यार्थियों को वाहन चलाने की अनुमति न दें एवं उनकी सुरक्षा अभिभावक स्वयं सुनिश्चित करें। ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर मंत्री किसलय दुबे, कार्यालय मंत्री अभय पांडेय, नगर सह एसएफएस दिवाकर शुक्ला समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...