गोपालगंज, मई 29 -- थावे। नए टीओपी प्रभारी धीरज कुमार ने मंगलवार की देर शाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर विधिवत योगदान दिया। धीरज कुमार इससे पहले थावे थाने में एसआई पद पर कार्यरत थे। योगदान के अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन कर सकें। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता राजीव तिवारी सहित अन्य लोग भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...