सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- शिवहर। वोटर लिस्ट में पहली बार जगह पाने वाले युवा वोटर इस बार वोटिंग करने को लेकर खासा उत्साहित हैं। नए जोश, उमंग के साथ नए वोटर अपना रहनुमा चुनने के लिए बेकरार दिख रहे है। क्योंकि देश के संविधान ने उन्हें अपना रहनुमा चुनने का पहली बार मौका दिया है। युवाओं का कहना है कि विधायक चुने के मौके को वह किसी भी हाल में जाया नहीं जाने देंगे। शिवहर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान मंगलवार को सुबह 7 बजे से शुरू होगा। सुबह से ही ईवीएम पर अपनी पसंद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह की बटन दबाने का दौर शुरू हो जाएगा। इस तैयारी में युवा वोटर लगे है। युवा वोटरों के जोश को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार वह पूरे जोश के साथ अपना वोट डालेंगे। युवा वोटरों पर नजर डालने से पता चलता है कि मतदाता सूची में सबसे कम उम्र18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवा म...