मथुरा, सितम्बर 29 -- भाजपा नेताओं ने जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद व्यापारी व ग्राहकों से फीडबैक लेकर जागरूक किया। उनसे स्वदेशी अपनाने की अपील की। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शोभाराम शर्मा ने कहा कि नए स्लैब से राजस्व बढ़ोतरी एवं जनता को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जीएसटी में दो स्लैब कर सराहनीय कार्य किया है। अब खरीददारी का वक्त पक्का बिल जरूर लें। इसमें पुराने दामों की तुलना जरुर करें। उन्होंने स्वदेशी वस्तु खरीदने की अपील की। जिला संयोजक कमल किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि हमें जीएसटी दर में कमी का लाभ जनता तक पहुंचाना है। कोसी के पालिकाध्यक्ष व सह संयोजक धर्मवीर अग्रवाल ने कहा गरीबों के लिए अब घर बनाना आसान होगा। इसमें कारे बाबा, मुरारी लाल प्रधान, सियाराम नेता, बिहारी लाल उर्फ पूरन सिंह सिसौदिया, विनोद राणा, गोपाल वार्ष्णेय, अशोक सिसौदिय...