लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- नवागत जिला जज शिवा कुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ सभागार में उनके स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व वरिष्ठ सदस्यों ने जिला जज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष कमला कांत दीक्षित की अध्यक्षता और महामंत्री राजीव कुमार पाण्डेय के संचालन में आयोजित स्वागत समारोह में संघ के पूर्व अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, राकेश शुक्ल, अवधेश कुमार सिंह, राकेश मिश्र, राजकुमार त्रिवेदी, आदि अधिवक्ताओं ने जिला जज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला जज शिवा कुमार सिंह ने स्वागत समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण बार व बेंच की सहमति से किया जाएगा। न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए बार व बेंच के बीच मधुर सम्बन्धों का होन...