मधुबनी, जनवरी 31 -- बाबूबरही। दोनवारीहाट स्थित तथा एलएनएमयू दरभंगा अधीन सीएमजे डिग्री कॉलेज में बुधवार को नए छात्र संघ के दस्तक देने से सरगर्मी बढ़ गई है। एबीवीपी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाद सीएसएस- छात्र संघर्ष समिति संगठन को जमाने में जुट गई है। प्रिंसिपल डॉ. आफताब अशरफ से कॉलेज परिसर की कैंटीन में निजी कैफे संचालन पर अंकुश लगाने की मांग होती रही है। हालांकि प्रिंसिपल ने बताया कि वह किसी भी छात्र संगठन के लोगों से अपने चैंबर में नहीं मिले। वह सिर्फ वर्कर यूनियन के लोगों से मिले। कॉलेज की समस्याओं को वह दूर करने में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...