गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को नए विद्यार्थियों के लिए स्वागत कार्यक्रम हुआ। इसमें सभी से जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने का आह्वान किया। फ्लैट ओनर फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल टीपी त्यागी ने विद्यार्थियों को तीन संकल्प दिलाए। उन्होंने कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि संविधान की धारा 51ए में दिए गए 11 कर्तव्यों को जीवन में उतारें। कॉलेज के डीन प्रोफेसर कर्नल एसएल कपूर ने भी जिम्मेदारी को निभाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...