विकासनगर, अप्रैल 21 -- सीबीएससी से मान्यता प्राप्त अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार डंगवाल ने प्रवेश लेने वाले नए बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आगे चलकर भविष्य में अधिकारी बनें या बिजनेसमैन, ईमानदारी अत्यंत आवश्यक है। कहा कि अभी से अपनी पढ़ाई ईमानदारी से करें। प्रवेशोत्सव में आज कक्षा नौ के 102 व कक्षा छह के 34 छात्र-छात्राओं को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह ने कहा कि सेलाकुई इंटर कॉलेज में पढ़ाई का माहौल उचित है। उन्होंने अध्यापकों का भी उत्साहवर्धन किया। लगातार कॉलेज का रिजल्ट अच्छा आ रहा है। विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से जूनियर हाई स्कूल के उच्चीकरण क...