उत्तरकाशी, दिसम्बर 7 -- बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुरोला के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र में रविवार को नव पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्ययन केन्द्र से नये जुड़े विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की अध्ययन प्रणाली, परीक्षा प्रक्रिया, ऑनलाइन-ऑफलाइन असाइनमेंट, अध्ययन सामग्री, परीक्षा फार्म तथा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही पूर्व सेमेस्टर की कक्षाओं को भी संबोधित करते हुए शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपने अध्ययन के प्रति नियमितता, समयबद्ध असाइनमेंट जमा करने तथा परीक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराया। अध्ययन केन्द्र की ओर से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें विश...