सिमडेगा, अगस्त 19 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। एसके बागे कॉलेज में मंगलवार को सेमेस्टर वन के छात्रों के लिए ऑरिएंटेशन सह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनूप कुमार गुप्ता, प्रो रमेश प्रसाद एवं बालमुकूंद प्रसाद उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों ने सभी नए छात्रों का कॉलेज में स्वागत करते हुए अच्छी पढ़ाई के लिए शुभकामना दी। अतिथियों ने छात्रों को कॉलेज के उपलब्धियों एवं इतिहास के संबंध में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रो संजय प्रसाद के द्वारा नई शिक्षा नीति, कॉलेज के अनुशासन, उपस्थिति संबंधी दिशा निर्देश आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों का 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यक्रम को एमएसएस के कॉडिनेटर डॉ सुचित कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छा...