जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर। जेएफसी की अंडर-15 टीम ने जेएसए लीग सुपर डिवीजन में शानदार जज्बा दिखाया, हालांकि सेमीफाइनल में जगह बनाने से वे चूक गए। निराशा के बावजूद कोच शक्ति सिंह का मानना है कि यह अनुभव खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पहले बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। सीजन पर विचार करते हुए कोच शक्ति ने कहा कि कुछ मैचों में खिलाड़ियों ने परिपक्वता दिखाई, खासकर शारीरिक रूप से मजबूत टीमों के खिलाफ। लेकिन वहीं कुछ मैच में हमें अंक गंवाने पड़े, जहां हमें और धार दिखाने की जरूरत थी। सेमीफाइनल से चूकना निराशाजनक रहा, लेकिन इसने हमें सिखाया कि लीग में निरंतरता और फोकस कितना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...