अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली व्यवस्था सुधारने के नाम पर विभाग ने नए खंभे तो खड़े कर दिए, लेकिन उन पर तार शिफ्ट करना शायद भूल गया। पला रोड, आगरा रोड और आसपास के कई इलाकों में हालात ऐसे हैं कि जर्जर हालत में पहुंचे पुराने खंभों के बिल्कुल पास नए खंभे लगा दिए गए, लेकिन तार अब भी उन्हीं पुराने खंभों पर लटके हुए हैं। इससे दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने खंभों की कमजोरी किसी भी दिन बड़ा हादसा करा सकती है। कई खंभों पर झुकाव साफ दिखाई देता है, जबकि नीचे से कंक्रीट टूटकर गिर चुका है। कई मोहल्लों में तार झूल रहे हैं। वाहन इनसे टकराते हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग ने तारों को एक पोल से दूसरे में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की। लोगों का आरोप है कि विभाग बस औपचारिकता निभाकर आगे ...