मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने मंगलवार शाम पदभार ग्रहण किया। उन्होंने तत्कालीन ईओ दिनेश दयाल लाल से कार्यभार लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जय कुमार ने कहा कि वह मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद सहित अन्य सभी पार्षदों को साथ लेकर नियम संगत योजनाओं को धरातल पर उतारने की हर संभव कोशिश करेंगे। साथ ही नगरवासियों तक उनके हक की लाभकारी योजना पहुंचाएंगे। मौके पर मुख्य पार्षद कुमार राघवेंद्र राघव के अलावें अन्य वार्ड पार्षद व कर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...