चम्पावत, अगस्त 20 -- टनकपुर। सभासद चर्चित शर्मा ने नए राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न मुहैया कराने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नए राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार कर नए राशन कार्ड धारकों को जल्द खाद्यान्न मुहैया कराने की मांग की है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...