अमरोहा, नवम्बर 2 -- नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय सभागार में एनसीएल जागरूकता अभियान 2.0 के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। विवेचकों, उपनिरीक्षकों व अन्य पुलिसकर्मियों को नए कानूनों के प्रमुख प्रावधानों एवं उनके व्यवहारिक उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। शून्य एवं ई-एफआईआर की प्रक्रिया, समयबद्ध न्याय प्रणाली, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्रावधान, फोरेंसिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग तथा पीड़ित-केंद्रित दृष्टिकोण के बारे में समझाया। साथ ही अपराध की रोकथाम, विवेचना की पारदर्शिता तथा न्यायिक प्रक्रिया को अधिक तीव्र और जनसुलभ बनाने को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीओ लाइन अभिषेक यादव, सहायक अभियोजन अधिकारी कृष्ण कुमार तिवारी व दीनदयाल गुप्ता आदि वक्ताओं ने बताया ...