भदोही, फरवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। हिन्दू धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थल सुरक्षा मंच के लोगों ने नगर पालिका परिषद में पहुंच कर शुक्रवार को पत्रक सौंपा। कहा कि बढ़ाए गए गृह एवं जल कर को वापस लेने की मांग किया। मंच के संस्थापक सत्यप्रकाश बिंद ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार के दौरान चेयरमैन रहीं महलका सिद्दीकी के कार्यकाल में ही स्वकर लागू कर दिया गया था। उस दौरान व्यापक खामियां थी, जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकर की छवि को धूमिल करने का काम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में शहर की जनता पर अनावश्यक ही कर न लादा जाए। इसे वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। कहा कि आपत्ति को सूचित किए बिना ही कर को बढ़ाया गया है। ऐसे में यह मान्य नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...