लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- जिले में बिजली उपभोक्ताओं को पारदर्शी बिलिंग सुविधा देने और बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर योजना के तहत जिले के लखीमपुर सर्कल में लगभग 3.5 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने का काम चल रहा है। लेकिन लखीमपुर सर्कल में यह योजना स्मार्ट मीटरों की कमी के कारण पटरी से उतरती नजर आ रही है। यहां अब भी अधिकतर उपभोक्ता पुराने मीटर से ही जुड़े हुए हैं, और नए कनेक्शन वालों को भी पुराने मीटर ही लगाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भविष्य में फिर से मीटर बदलवाने की झंझट झेलनी पड़ेगी। खीरी जिले में बिजली आपूर्ति दो सर्कलों लखीमपुर और गोला में बंटी हुई है। लखीमपुर सर्कल में निघासन, मितौली और लखीमपुर, जबकि गोला सर्कल में गोला, मोहम्मदी और पलिया क्षेत्र आते हैं। जिले के लखीमपुर सर्कल में करीब 3.5 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्...