फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर।गलत बिल आने पर उपभोक्ताओं को विभाग के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता है। साथ ही नए कामर्शियल व घरेलू कनेक्शनों में भी लंबा समय लगने के कारण उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एक्सईएन प्रथम से मांग करते हुए व्यवस्था में सरलीकरण किए जाने की अपील की। उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल में शामिल व्यापारी नेताओं का कहना था कि किसानों व व्यापारियों सहित आम उपभोक्ताओं को गलत बिल आने के चलते खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं इसके बावजूद उनका गलत बिल दुरुस्त नहीं हो पाता, नतीजतन उपभोक्ता बिजली विभाग के बकाएदारों की लिस्ट में शामिल हो जाता है। ऐसे में या तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है या फिर उसे मनमानी आने वाले बिल को जमा करना पड़ता है। मांग करते हुए कहा कि उपभोक्...