वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला उद्योग बंधु समिति और एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक बुधवार को हुई। इसमें डीएम सत्येन्द्र कुमार ने नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जनपद के औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने एमओयू/निवेशकों की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए सम्बंधित विभाग के अफसरों को निर्देशित किया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 185 एमओयू के माध्यम से 21,437 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जिनमें से 64 परियोजनाएं पूरी होकर संचालित हो चुकी हैं। आगामी जीबीसी-5.0 के लिए जनपद को मिले 6000 करोड़ के निवेश लक्ष्य के सापेक्ष अब तक लगभग 60 प्रतिशत निवेश सारथी पोर्टल पर पंजीकृत हो चुकी है। ग्राम रमन...