गोपालगंज, जनवरी 14 -- गोपालगंज। शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को नव पदस्थापित एसपी विनय तिवारी ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। गोपालगंज में पदस्थापन से पहले एसपी विनय तिवारी साइबर अनुसंधान एवं अभियान आर्थिक अपराध इकाई, पटना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। तत्कालीन एसपी अवधेश दीक्षित के लखीसराय जिले में स्थानांतरण के बाद विनय तिवारी को गोपालगंज का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण के बाद एसपी विनय तिवारी ने जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण तथा आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...