फरीदाबाद, अगस्त 20 -- नूंह। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी अखिल पिलानी ने बुधवार को नूंह जिले के उपायुक्त का पदभार संभाला। वे इससे पहले नगर आयुक्त यमुनानगर के पद पर कार्यरत थे और कुरुक्षेत्र, करनाल व पलवल में भी प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जिले का समग्र विकास करना, प्रशासन में पारदर्शिता लाना और लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग मिलकर काम करें और सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर हर नागरिक तक पहुंचना सुनिश्चित करें। --- सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित नूंह। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन...