लखनऊ, नवम्बर 1 -- -कुछ ने पैसे के बजाय अपने लोगों नौकरी का दबाव बनाया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नए उद्योग लगाने वालों को धमकाया जा रहा है। इसका खुलासा उद्यमियों के साथ जिलाधिकारी की बैठक में हुआ। उद्यमियों ने बताया कि क्षेत्रीय प्रभावशाली छुटभैये फैक्टरी बंद कराने की धमकी दे रहे हैं। हफ्ता और महीने बांधने की जिद कर रहे हैं। यह शिकायत कुम्हरावा रोड बीकेटी, पहाड़पुर से आई है। कुछ समय पूर्व ऐसी ही शिकायत चिनहट क्षेत्र से आई थी। नए उद्यमियों की यह समस्या है कि उनको उद्योग लगाते समय ऐसे तत्वों से उलझना पड़ रहा है। फिलहाल जो शिकायत आई है वह इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव राजीव जैन की ओर से की गई है। उनके मुताबिक बीकेटी में स्थापित दो बड़ी इकाइयों ने समस्या बताई है। इकाइयों के प्रवर्तकों ने उनको बताया कि अराजक तत्व इकाइयों के मालिकों को अनावश्य...