पाकुड़, दिसम्बर 5 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला परिषद में वर्षों से जिला अभियंता का पद खाली रहने से विकास कार्यों पर असर पड़ रहा था। सोमवार को जिला परिषद में जिला अभियंता की पोस्टिंग होने से कार्य प्रगति पर होगी। तकनीकी समस्याओं का समाधान हो पाएगा। जिला अभियंता, जिला परिषद् के रूप में प्रवीण मुर्मू ने पदभार ग्रहण किया है। जिला परिषद के तहत कई विकास कार्य होते हैं, और एक स्थायी जिला अभियंता की पोस्टिंग से इन कार्यों में तेजी आने और बेहतर तकनीकी निगरानी सुनिश्चित होने की उम्मीद है। पहले विशेष प्रमंडल के मृत्युंजय देहरी कार्यपालक अभियंता होने के साथ-साथ, जिला परिषद के जिला अभियंता का कार्यभार संभालते थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...