फतेहपुर, मई 7 -- फतेहपुर। नगर पालिका ने शहर में बसने वाली नई आबादी में बने आवासों का सर्वे शुरू करा दिया है। जिसके बाद करीब एक करोड़ रुपये सालाना बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में गृहकर व जलकर का पालिका द्वारा क्रमश: 15 व 12.50 प्रतिशत टैक्स वसूल किया जा रहा है। जबकि नई आबादी में बनने वाले आवासों की वैल्यू के अनुसार टैक्स लगाकर वसूल किया जाएगा। शहर के विभिन्न वार्डों में नई आबादी के बनने वाले आवासों का नगर पालिका द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में पूर्व की अपेक्षा दिन प्रतिदिन नए आवासों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे पालिका के राजस्व को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते पालिका द्वारा नई आबादी का सर्वे कराया जा रहा है। ईओ नगर पालिका रविंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में मकानों की एनुवल रेवेन्यू वैल्यू (एआरव...