फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आलू ने एक बार फिर किसानों के अरमानों पर पानी फेर कर रख दिया है। शीतगृहों में भंडारित पुराना आलू भाड़े पर भी कोई लेने को तैयार नहीं है और नए आलू का भाव धड़ाम हो चुका है। इसलिए नया आलू बिक्री करने पर कुछ भी हाथ नहीं आ रहा है। लागत जैसे तैसे निकल पा रही है। जिले में 45 हजार हेक्टेयर में आलू की खेती होती है इसमें करीब बीस हजार हेक्टेयर अगैती आलू की खेती होती है। आलू की अगैती फसल की खुदाई चल रही है। लेकिन मंडी में नए आलू का भाव बहुत कम चल रहा है। सातनपुर मंडी में आलू का भाव 300 से 400 रुपये पैकेट चल रहा है। मंडी में आलू की आवक भी ठीक ठाक हो रही है। रविवार को मंडी में आलू की आवक 50 मोटर के आसपास रही। आलू की फसल से किसानो के अरमान जुड़े थे, लेकिन आलू भाव लुढ़कने से किसानो के अरमानों पर मानो...