प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर बुधवार से डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के दूसरे गुट ने धरना शुरू कर दिया। अभ्यर्थी राहुल यादव ने कहा कि जब तक नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हो जाता तब तक छात्र आंदोलित रहेंगे। कहा कि पिछले साल पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन जब आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने कार्यभार ग्रहण किया था तो उस दिन भी हमें यही आश्वासन मिला था कि अभी आयोग बना है कुछ समय दीजिए। अब जब तक सरकार हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती तब तक अनवरत आंदोलन चलता रहेगा। धरना देने वालों में विनोद पटेल, राम यागिक, नीरज सिंह, रोहित तिवारी, अवनीश, शमशेर, जय सिंह, गुड़िया, निधि, वंदना, ज्योति, राधा, मोनिका शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...